आप यदि दिल्ली में रहते है या आसपास और रविवार के दिन दिल्ली आ सकना आपके लिये संभव है तो मेरा निवेदन है आप सभी से कि नीचे के पोस्टर को ध्यान से देखिये और २२ मार्च दिन रविवार को दोपहर १ बजे आप इडिया गेट पर पधारें वहा आदमकद कार्टून आपसे बातें करेंगे.. देश और देश के भविष्य की चिंता बांटेंगे आपके साथ.. भाई नीरज गुप्ता के ये कार्टून करेंगे अपील हर भारत वासी से कि वोट दो भई वोट दो और पूरी समझदारी के साथ दो ताकि देश की संसद बन सके वाकई सुंदर और टिकाऊ... जहां पहुंचे लोग देश सेवक ना कि बिकाऊ... तो आ रहे हैं ना आप ! यदि हां तो टिप्पणी में अवगत कराएं और कुछ कहना चाहें तो कहें..
(पोस्टर को अच्छे से पढने के लिये पोस्टर पर चट्खा लगाएं..)
2 comments:
बतलाएं उस दिन वहां पर
बैलेट बॉक्स भी मिलेगा
या जो दे रहे हैं वो वोट
सिर्फ यहीं पर ही डलेगा।
अच्छी केम्पेन है । वोट देना हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है ।
Post a Comment